स्वतंत्र आवाज़
word map

कोरोना से निपटने केलिए हवाई अड्डे तैयार

आवश्यक सामग्रियों की आवाजाही को मिली है प्राथमिकता

रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर 24 अप्रैल से मुहिम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 11 May 2021 01:04:28 PM

air force aircraft at birsa munda airport, ranchi

रांची। भयावह वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के हवाई अड्डों को तैयार किया गया है और इस आपदा के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाकर देश की मदद कर रहे हैं। रांची हवाई अड्डे पर चिकित्सा उपकरण और आवश्यक सामग्री जैसे ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, नोजल, कोविड-19 वैक्सीन, इंजेक्शन, टेस्टिंग किट और दवाओं की आसान आवाजाही की सुविधा है। एयरपोर्ट प्रबंधन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि आवश्यक सामग्रियों की आवाजाही को बिना किसी देरी के प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। देश के लिए ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर यह मुहिम 24 अप्रैल से शुरू हुई और 8 मई तक वायुसेना के 100 विमानों में कुल 139 ऑक्सीजन टैंकरों को ले जाया गया। वायुसेना के विमान सी-17, सी-130 जे, एएन 32, आईएल 76 और अन्य छोटे विमान नियमित अंतराल पर आवश्यक सामग्री के परिवहन में मदद कर रहे हैं।
रांची हवाई अड्डा टीम इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुसार सभी कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का भी पालन कर रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों, हितधारकों, आगंतुकों और कर्मचारियों से लगातार अनुरोध कर रहा है कि वे हमेशा कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें और भीड़ को कम करने के लिए समय अंतराल बनाए रखें। हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के लिए दंडात्मक प्रावधान भी लागू हैं। यह संदेश प्रसारित करने के लिए हवाई अड्डे पर कई इलेक्ट्रॉनिक और स्थायी डिस्प्ले लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से निर्देश प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य कोविड उपयुक्त व्यवहार को प्रोत्साहित करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जागरुक करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]