स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-जापान सहयोग के शानदार उदाहरण'

प्रधानमंत्री मोदी एवं जापान के प्रधानमंत्री ने की फोन पर बातचीत

क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 April 2021 04:45:49 PM

india and japan flag

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे से आज फोन पर बातचीत की। दोनों राजनेताओं ने एक-दूसरे के देश में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा की और महामारी के चलते उत्पन्न विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इन चुनौतियों को दूर करने के लिए घनिष्ठ भारत-जापान सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। दोनों राजनेताओं ने सहयोग को लचीला बनाने के लिए एकसाथ काम करना, विविध एवं विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखलाएं, महत्वपूर्ण सामग्रियों एवं तकनीकों की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना और विनिर्माण एवं कौशल विकास में नई भागीदारी विकसित करने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे ने इस संदर्भ में अपनी शक्तियों के तालमेल और आपसी लाभकारी परिणामों को प्राप्त करने के लिए विनिर्दिष्ट कुशल श्रमिक समझौते के शीघ्र संचालन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना को भी उनके सहयोग के एक शानदार उदाहरण के रूपमें रेखांकित किया और इसके कार्यांवयन में नियमित प्रगति का स्वागत किया। दोनों राजनेताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान एक-दूसरे के देश में निवासी नागरिकों को दी गई सहायता और सुविधा की सराहना की और इस तरह के समन्वय को आगे भी जारी रखने को लेकर सहमत हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने में भारत को सहायता के लिए प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि कोविड-19 की स्थिति स्थिर होने के बाद वे भारत में प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे का स्वागत करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]