स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन मंत्रालय का ट्रैवल कंपनियों से करार

पर्यटन क्षेत्र में रणनीतिक और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहन

कोविडकाल में सुरक्षित व टिकाऊ पर्यटन सुनिश्चित हो सके

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 16 April 2021 04:16:50 PM

ministry of tourism signed an agreement with travel companies

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्य और पर्यटन उद्योगों को मज़बूत बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों क्लीयरट्रिप और ईज़ माई ट्रिप के साथ समझौता किया है। समझौते का प्राथमिक उद्देश्य उन आवास इकाइयों को व्यापक दृश्यता उपलब्ध कराना है, जो ओटीए प्लैटफार्म पर मौजूद साथी एप (सिस्टम फॉर एसेसमेंट, अवेयरनेस एंड ट्रेनिंग फॉर दि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री) पर खुद को स्वप्रमाणित कर चुकी हैं। समझौता पत्र में दोनों पक्षों को इन इकाइयों को निधि एप पर और साथी एप पर पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय पर्यटन उद्योग को कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में निर्देश भी हैं।
पर्यटन मंत्रालय का ट्रैवल कंपनियों से समझौते का उद्देश्य यह भी है कि आवास इकाइयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जाए, ताकि कार्रवाई योग्य अंतरदृष्टि हासिल की जा सके और संरचनागत प्रमाणों के आधार पर तथा लक्षित नीतिगत उपाय करके सुरक्षित, सम्मानजनक और टिकाऊ पर्यटन सुनिश्चित किया जा सके। पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार वर्मा, पर्यटन मंत्रालय में निदेशक (एच एवं आर), भारतीय गुणवत्ता नियंत्रण (क्यूसीआई) के डॉ ए राज तथा मोहित सिंह, ईज़ माई ट्रिप के उपाध्यक्ष विपिन शाह और क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हैड श्रीराम की उपस्थिति में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। पर्यटन मंत्रालय और ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियां पर्यटन क्षेत्र में रणनीतिक और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करने एवं विकसित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएंगी, ताकि चिन्हित क्षेत्रों में समुचित लाभ प्राप्त किए जा सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]