द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श
जोधपुर में कॉर्प्स मुख्यालय व जैसलमेर में लोंगेवाल भी गएस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 9 April 2021 05:06:52 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी नई दिल्ली में कजाकिस्तान के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नुर्लान यर्मेकबएव की गर्मजोशी से अगवानी की। दोनों रक्षामंत्रियों ने द्विपक्षीय बातचीत के दौरान प्रशिक्षण, रक्षा अभ्यासों एवं क्षमता निर्माण के जरिए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने सहमति जताई कि दोनों देशों को निश्चित रूपसे परस्पर हितों के रक्षा औद्योगिक सहयोग की संभावना पर विचार करना चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल नुर्लान यर्मेकबएव 10 अप्रैल तक भारत में हैं। उन्होंने जोधपुर में 12 कॉर्प्स के मुख्यालय तथा जैसलमेर में लोंगेवाल का दौरा किया है और वे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आमंत्रण पर भारत आए हैं।
कजाकिस्तान के रक्षामंत्री ने लेबनान में संयुक्तराष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) में भारतीय बटालियन के एक हिस्से के रूपमें तैनाती के लिए कजाकिस्तान की सैन्य टुकड़ी को अवसर देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया। दोनों रक्षामंत्रियों ने वार्षिक काजइंड अभ्यास का भी सकारात्मक रूपसे आकलन किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सिविल तथा सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।