स्वतंत्र आवाज़
word map

'रूस हमेशा से भारत का भरोसेमंद सहयोगी'

केंद्रीय राज्यमंत्री ने भारत-रूस मैत्री कार रैली को झंडी दिखाई

'संयुक्त खेल आयोजनों से दोस्ती का रिश्ता और मजबूत होगा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 9 April 2021 01:08:43 PM

flagged off indo-russia friendship car rally

नई दिल्ली। केंद्रीय उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप कार रैली एसोसिएशन के कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संयुक्त रूपसे भारत-रूस मैत्री कार रैली-2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप कार रैली एसोसिएशन का यह कार्यक्रम 18 से 20 अप्रैल तक रूस में आयोजित किया जाएगा। यह आईएफसीआरए का 5वां संस्करण है और आईएफसीआरए इंडिया में 14 प्रतिभागी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रूस हमेशा से भारत का एक भरोसेमंद सहयोगी है और संयुक्त खेल आयोजनों से दोस्ती का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रूस के साथ भारत के राजनयिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते नई ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने आशा व्यक्त की कि इस आयोजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रतिभागियों के शामिल होने से द्विपक्षीय संबंधों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। इस कार्यक्रम को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय प्रायोजित कर रहा है और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय इसे समर्थन प्रदान कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]