स्वतंत्र आवाज़
word map

'शेख मुजीबुर्रहमान भारतीयों के भी नायक हैं'

प्रधानमंत्री ने अर्पित की शेख मुजीबुर्रहमान की जयंती पर श्रद्धांजलि

बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि होंगे नरेंद्र मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 March 2021 04:32:41 PM

prime minister pays tribute to sheikh mujibur rahman (file photo)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मानवाधिकार और स्वतंत्रता के शूरवीर बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान भारतीयों के भी नायक हैं। उन्होंने इस अवसर पर ऐतिहासिक मुजीब बोर्शो समारोह के लिए इस महीने बांग्लादेश की यात्रा का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। यह यात्रा तीन युगांतरकारी घटनाओं मुजीब बोरशो शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष और बांग्लादेश की स्‍वतंत्रता के लिए हुए युद्ध के 50 वर्ष के स्मरणोत्सव से संबंध रखती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में अपना पिछला दौरा 2015 में किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूपमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्तालाप के अलावा, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन के साथ भी भेंट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा कोविड महामारी के संकट के बाद किसी विदेशी राष्‍ट्र की पहली यात्रा होगी और उनकी यह यात्रा भारत की बांग्लादेश से जुड़ी प्राथमिकता को दर्शाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]