जल संसाधन मुद्दों में सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए
भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना कीस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 March 2021 03:03:24 PM
 नई दिल्ली। संयुक्त नदी आयोग प्रारूप के अंतर्गत नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश जल संसाधन सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सचिव (जल संसाधन आरडी एंड जीआर) पंकज कुमार और बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव कबीर बिन अनवर ने किया। ज्ञातव्य है कि भारत और बांग्लादेश लोगों की आजीविका को प्रभावित करने वाली 54 सामान्य नदियों को साझा करते हैं, दोनों सचिवों ने इस मामले में भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा घनिष्ठ सहयोग की सराहना की।
भारत और बांग्लादेश के सचिवों ने नदी जल के बंटवारे के लिए रूपरेखा, प्रदूषण का शमन, नदी संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, बेसिन प्रबंधन आदि सहित जल संसाधनों से जुड़े सभी मुद्दों पर सहयोग में विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में दोनों सचिवों ने परस्पर सुविधाजनक तिथियों के अनुसार जेआरसी प्रारूप के तहत ढाका में सचिव स्तर की अगली बैठक के आयोजन पर सहमति व्यक्त की।