स्वतंत्र आवाज़
word map

रियर एडमिरल अजय कोचर ने पद संभाला

अजय कोचर गनरी और मिसाइल युद्धकला के विशेषज्ञ हैं

आईएनएस विक्रमादित्य पर हुआ पद ग्रहण का समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 February 2021 12:35:13 PM

rear admiral ajay kochhar took office

विशाखापट्टनम। रियर एडमिरल अजय कोचर एनएम ने विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर एक औपचारिक समारोह में रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन से फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट (एफओसीडब्ल्यूएफ) का पदभार ग्रहण कर लिया है। गनरी और मिसाइल युद्धकला के विशेषज्ञ रियर एडमिरल अजय कोचर को 1 जुलाई 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था।
रियर एडमिरल अजय कोचर ने 32 साल के करियर में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य सहित पश्चिमी और पूर्वी दोनों समुद्र तटों पर पांच युद्धपोतों की कमान संभाली है। फ्लैग रैंक में पदोन्नति पर भारतीय नौसेना के लिए भारतीय एवं विदेशी शिपयार्ड दोनों समेत युद्धपोतों के निर्माण एवं अधिग्रहण से संबंधित सभी आयामों की देखरेख करने वाले असिस्टेन्ट कंट्रोलर ऑफ कैरियर प्रोजेक्ट्स एंड असिस्टेन्ट कंट्रोलर ऑफ वॉरशिप प्रोडक्शन एंड एक्वीज़िशन का प्रभार संभाला।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]