स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर चीफ का लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा

ठंड में सैनिकों की तैनाती और रसद जैसी तैयारियों का जायजा लिया

सीमा के दुर्गम इलाकों में सैनिकों के उत्साह तथा समर्पण की प्रशंसा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 January 2021 03:08:49 PM

air force chief visits forward areas of ladakh

लेह। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में वायुसेना स्टेशनों और अग्रिम हवाई पट्टियों का दौरा किया। इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने फील्ड कमांडरों से संवाद किया जिन्होंने उन्हें सैन्य अभियानों के दृष्टिकोण से तैयारी तथा वायुसेना स्टेशनों एवं अग्रिम मोर्चों पर सैन्यबलों की तैनाती के बारे में जानकारियां दीं। उन्होंने इन स्थानों पर तैनात वायुसेना कर्मियों तथा थलसेना कर्मियों से भी चर्चा की। थोइज़ दौरे पर वायुसेना प्रमुख ने सर्दियों में सैनिकों की तैनाती और वहां उनकी सुविधाओं के दृष्टिकोण से रसद संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।
वायुसेना प्रमुख ने डीबीओ तथा न्योमा अग्रिम हवाई पट्टियों (एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स) का दौरा भी किया, जहां उनके समक्ष इस इलाके के उपक्षेत्रों का सुरक्षा जायज़ा प्रस्तुत किया गया। डीबीओ में वायुसेना प्रमुख ने बलिदानी सैनिकों को पुष्पांजलि भी अर्पित की। रवानगी से पहले वायुसेना प्रमुख ने लेह वायुसेना स्टेशन पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत से भी मुलाकात की। उन्होंने सैन्य कार्रवाई संबंधी मसलों पर सेना तथा वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों के साथ विस्तृत बातचीत की। वायुसेना प्रमुख ने कठोर मौसमी हालात तथा दुर्गम इलाकों में सैन्य कार्रवाइयों के लिहाज से सैनिकों के उत्साह तथा समर्पण की उच्चस्तरीय तैयारियों की प्रशंसा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]