स्वतंत्र आवाज़
word map

अगेंस्ट फर्म डिमांड पोर्टल की शुरुआत

सशस्त्र बल कर सकेंगे कैंटीन स्टोर्स से ऑनलाइन खरीद

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया खरीद पोर्टल का शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 January 2021 04:41:04 PM

rajnath singh at the launch of the online portal for purchase of items

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी से अगेंस्ट फर्म डिमांड की वस्तुओं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in/ की शुरुआत की है। इस पोर्टल का उद्देश्य लगभग 45 लाख कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के लाभार्थियों को ऑनलाइन खरीद के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त व्यक्ति तथा सिविल डिफेंस कर्मचारी शामिल हैं। लाभार्थी इस पोर्टल के ज़रिए ‘अगेंस्ट फर्म डिमांड’ की श्रेणी में आने वाले उत्पाद जैसे-कार, मोटरसाइकिल, वाशिंगमशीन, टीवी और फ्रिज आदि की खरीद कर सकते हैं।
रक्षामंत्री ने इस अवसर पर जवानों और सशस्त्रबलों के अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त व्यक्तियों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। उन्होंने परियोजना के सफल कार्यांवयन की सराहना की और कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण डिजिटल इंडिया की सोच के अनुरूप थी। कारों और मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की लाइव स्ट्रीमिंग मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर से उन लोगों के लिए की गई थी, जिन्होंने सीएसडी पोर्टल afd.csdindia.gov.in के ट्रायल रन के दौरान अपनी बुकिंग कराई थी। यह पोर्टल तेजी से खरीद की सुविधा उपलब्ध कराएगा और लाभार्थियों को तेज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]