स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी का हुआ डिजिटलीकरण

रक्षा सचिव ने किया डिजिटल फोरम का शुभारंभ

एनसीसी गतिविधियों का विचारों व सुझावों का मंच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 December 2020 01:04:41 PM

defence secretary dr. ajay kumar launches the ncc digital forum

नई दिल्ली। भारत सरकार में रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से विभिन्न राज्यों में एनसीसी निदेशालय के साथ एनसीसी डिजिटल फोरम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डीजीएनसीसी वेबसाइट पर स्‍थापित यह डिजिटल फोरम देशभर के राष्‍ट्रीय कैडेट कोरों के लिए एनसीसी से जुड़ी विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में उनके अनुभवों को साझा करने हेतु एक मंच प्रदान करेगा। रक्षा सचिव ने कहा कि यह फोरम एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के प्रशिक्षण, समाज सेवा, सामुदायिक विकास और खेल एवं साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा, राष्‍ट्रीय एकता तथा राष्‍ट्र निर्माण से संबंधित मुद्दों पर अपने अनुभवों, विचारों एवं सुझावों को साझा करने में मदद करेगा।
रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने ‘योगदान अभियान’ के दौरान कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में विभिन्‍न कार्यों को पूरा करके अग्रणी कोरोना योद्धाओं के रूपमें एक लाख से अधिक एनसीसी कैडेटों के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि एनसीसी अपने कैडेटों को आत्‍मानुशासन, धर्मनिरपेक्ष विचारों, भाईचारे तथा नि:स्‍वार्थ सेवा की सोच से ओतप्रोत करता है, जो इन कैडेटों को जीवन के सभी क्षेत्रों में विशिष्‍टता प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी का यह डिजिटल फोरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के अनुसार एनसीसी के डिजिटलीकरण की दिशा में एक सकारात्‍मक कदम है। एनसीसी कैडेटों के लिए अन्‍य कैडेटों तथा आम लोगों के साथ उनके अनुभवों और सुझावों को साझा करने तथा प्रचारित करने में यह डिजिटल फोरम काफी उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा और डीजीएनसीसी मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ असैन्‍य एवं सैन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]