स्वतंत्र आवाज़
word map

सैनिकों के लिए बैंकों में सेवा पैकेज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरु किया 'मिलिट्री सैलरी पैकेज'

भारतीय सेना और बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 December 2020 03:36:28 PM

bank of baroda launches 'military salary package'

नई दिल्ली। भारतीय सेना और बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बड़ौदा मिलिट्री सैलरी पैकेज’ के लिए एक समझौता किया है। महानिदेशक (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्‍य सिंह खीची ने इस समझौता दस्तावेजों पर हस्‍ताक्षर किए। समझौते में उस आधार का उल्‍लेख किया गया है, जिसपर भारतीय सेना के सेवारत एवं सेवानिवृत्‍त कार्मिकों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा की 8,200 से अधिक घरेलू शाखाओं और लगभग 20,000 बिजनेस कॉरेस्‍पोंडेंट टचप्‍वाइंटों के नेटवर्क के माध्‍यम से भारतीय सेना के सेवारत तथा सेवानिवृत्‍त कार्मिकों के लिए बड़ौदा मिलिट्री सैलरी पैकेज के तहत सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवा पैकेज में नि:शुल्‍क व्‍यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुरक्षा, स्‍थायी कुल दिव्‍यांगता सुरक्षा, आंशिक दिव्‍यांगता सुरक्षा एवं पर्याप्‍त धनराशि वाली विमान दुर्घटना बीमा सुरक्षा के साथ सेवारत कार्मिकों की मृत्‍यु की स्थिति में उच्‍चतर शिक्षा सुरक्षा और बालिका विवाह सुरक्षा सहित अत्‍यधिक आकर्षक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। सभी बैंकों के एटीएम से नि:शुल्‍क असीमित धनराशि की निकासी, छोटे ऋणों में विभिन्‍न सेवा शुल्‍कों पर छूट अ‍थवा रियायत, आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्‍यम से नि:शुल्‍क जमा सुविधा, नि:शुल्‍क डिमांड ड्राफ्ट/ बैंकर चेक, लॉकर के किराये में काफी छूट एवं कार्डों के इस्‍तेमाल में अतिरिक्‍त लाभ सहित पैकेज में अनेक सेवाएं हैं। इस अवसर पर भारतीय सेना के एडज्‍यूटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्‍ता उपस्थित थे, जो बैठक की अध्‍यक्षता भी कर रहे थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]