स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत को मिलेगी ऑस्ट्रिया की सड़क तकनीक

सड़क सुरक्षा और कुशल परिवहन तंत्र के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग

ऑस्ट्रिया के पास है सड़क और राजमार्ग की उच्चस्तरीय तकनीक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 December 2020 12:57:51 PM

india will get austria's road technology

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑस्ट्रिया के जलवायु कार्यांवयन, पर्यावरण, ऊर्जा और नवाचार एवं तकनीकि मंत्रालय के साथ सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तकनीकि सहयोग के लिए एक समझौता किया है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में सड़क परिवहन, सड़क व राजमार्ग बुनियादी विकास, प्रबंधन एवं प्रशासन, सड़क सुरक्षा और कुशल परिवहन तंत्र के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग तथा साझेदारी को बढ़ावा देना है। यह समझौता दोनों देशों के बीच लंबित द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत करने और पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एकीकरण के क्षेत्र में भी मददगार होगा। गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रिया के बीच वर्ष 1949 में द्विपक्षीय सम्बंधों की शुरुआत से ही अच्छे कूटनीतिक संबंध हैं। दोनों देश मित्रवत आर्थिक और कूटनीतिक संबंध साझा करते हैं।
ऑस्ट्रिया सड़क और राजमार्ग निर्माण एवं सुरक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय तकनीकि का क्रियांवयन करता है, जिसमें इलेक्ट्रोनिक टोल सिस्टम, कुशल परिवहन तंत्र, यातायात प्रबंधन तंत्र, सुरंग मार्ग निगरानी तंत्र, जियो मैपिंग और भूस्खलन संरक्षण उपाय शामिल हैं। सड़क परिवहन क्षेत्र में भारत-ऑस्ट्रिया के बीच द्विपक्षीय साझेदारी, सड़क सुरक्षा में सुधार और इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने समेत विभिन्न आयामों से दोनों देशों के लिए लाभकारी होने वाला है, अतः पहले से ही बेहतर द्विपक्षीय सम्बंधों को और बेहतर करने के लिए परिवहन क्षेत्र में किया गया यह समझौता कारगर होगा। समझौता ज्ञापन पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव केसी गुप्ता और ऑस्ट्रिया की राजदूत ब्रिगिट्टे ओपींगर-वाल्शोफर ने हस्ताक्षर किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]