स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत ने बांग्लादेश को दिए घोड़े और कुत्ते

सुरक्षा मुद्दों पर भारत हमेशा बांग्लादेश की सहायता को तत्पर

भारतीय सेना के रेमाउंट और वेटरनरी कोर ने किया है प्रशिक्षित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 November 2020 01:08:14 PM

india gave horses and dogs to bangladesh

ढाका। भारतीय सेना ने बांग्लादेश सेना को उपहार में पूरी तरह से प्रशिक्षित 20 सैन्य घोड़े और बारूदी सुरंग का पता लगाने वाले 10 कुत्ते दिए हैं। इन घोड़ों और कुत्तों को भारतीय सेना के रेमाउंट और वेटरनरी कोर ने प्रशिक्षित किया है। भारतीय सेना ने इन विशेषज्ञ कुत्तों और घोड़ों को प्रशिक्षित करने और उन्हें संभालने के लिए बांग्लादेश सेना के जवानों को प्रशिक्षित भी किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत की ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नरेंद्र सिंह खरौद ने किया, जबकि बांग्लादेश सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर ने किया, जो जेसोर डिवीजन की कमान संभाले हैं। ढाका में भारतीय उच्चायोग के ब्रिगेडियर जेएस चीमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल-बेनापोल एकीकृत चेक पोस्ट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के साथ भारत की यह साझेदारी इस क्षेत्र में अच्छे पड़ोसी एवं आदर्श संबंधों के रूपमें सामने है। इस भावना के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों के और भी मजबूत होने की उम्मीद की जाती है। ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में सैन्य कुत्तों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, हम सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बांग्लादेश जैसे मित्र देश की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जिन कुत्तों को बांग्लादेश सेना को सौंपा गया है, वे बारूदी सुरंग एवं निषिद्ध पदार्थों का पता लगाने में बेहद सक्रिय और कारगर हैं और जहां तक सुरक्षा की बात है तो इन कुत्तों ने अपनी क्षमता और योग्यता को साबित किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]