स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिकी विदेश मंत्री व रक्षा सचिव मोदी से मिले

भारत और अमेरिका में तीसरी 2+2 वार्ता की जानकारियां साझा कीं

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 28 October 2020 01:11:32 PM

us secretary of state and secretary of defense met modi

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा सचिव डॉ मार्क टी एस्पर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का अभिवादन प्रधानमंत्री तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री ने भी फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की सफल भारत यात्रा को याद करते हुए अपना अभिवादन उनको अमेरिकी प्रतिनिधियों से देने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री को भारत-अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक और भारत-अमेरिका की तीसरी 2+2 वार्ता के बारे में भी जानकारी दी।
अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव ने कहा कि अमेरिकी सरकार लगातार रिश्तों को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे कि दोनों देश अपने विजन और लक्ष्य को हकीकत में बदल सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2+2 वार्ता के तीसरे सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हाल के वर्ष में दोनों देश जिस तरह से विकास के लिए वैश्विक रणनीतिक साझेदारी करके आगे बढ़े हैं, वह काफी संतोषजनक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत भरोसे, साझा मूल्य और नागरिकों के आपसी सहयोग का भी उल्लेख किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]