स्वतंत्र आवाज़
word map

मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री से बातचीत

भारत-जापान की रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी में हुई प्रगति

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को भारत आने का निमंत्रण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 September 2020 01:06:06 PM

japanese prime minister yoshihida suga and prime minister narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से फोन पर बातचीत हुई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को उनकी जापान के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी और जापान के विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। बातचीत में दोनों राजनेताओं ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले कुछ वर्षों में भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित इस रिश्ते को और भी मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि कोविड-19 महामारी सहित वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए आज दोनों देशों की साझेदारी और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का इस बात पर जोर रहा कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के आर्थिक आर्किटेक्चर को लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं पर आधारित बनाया जाना चाहिए और इस संदर्भ में भारत-जापान और अन्य समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोग स्वागत योग्य है। दोनों राजनेताओं ने आपसी आर्थिक साझेदारी में हुई प्रगति की सराहना की और कुशल श्रमिकों से संबंधित समझौते के टेक्स्ट को अंतिम रूप देने का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति में सुधार के बाद प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण भी दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]