स्वतंत्र आवाज़
word map

डीआईएटी पुणे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की विजेता

नॉनस्टॉप डिजिटल उत्पाद निर्माण पर हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

सॉफ्टवेयर श्रेणी में प्रश्न हल करके जीता 1 लाख का प्रथम पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 6 August 2020 05:10:58 PM

winner of diat pune smart india hackathon

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग यानी डीआरडीओ के तहत स्वायत्त संगठन डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) पुणे ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2020 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। कार्यक्रम के लाइव इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की थी। गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने संयुक्त रूपसे 1-3 अगस्त को नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एसआईएच-2020 का आयोजन किया था। एसआईएच-2020 नॉनस्टॉप डिजिटल उत्पाद निर्माण पर 36 घंटे की राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता थी।
डॉ सुनीता धवले के मार्गदर्शन में डीआईएटी के छह छात्रों की टीम 'एज ऑफ अल्ट्रॉन' ने सॉफ्टवेयर की श्रेणी में मध्य प्रदेश सरकार की समस्या कथन एमएस 331 को हल करने के लिए 1 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता है। टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके चेहरे, अभिव्यक्ति और हावभाव पहचान के लिए 'दृष्टि' शीर्षक से समाधान प्रस्तुत किया। रक्षा अनुसंधान विभाग के सचिव और डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ जी सतीश रेड्डी ने लगातार दूसरी बार पुरस्कार जीतने पर डीआईएटी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]