स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा खरीद प्रक्रिया के दूसरे मसौदे पर दें सुझाव!

रक्षा मंत्रालय ने 10 अगस्त तक आमंत्रित कीं हैं विशिष्ट टिप्पणियां

इस मसौदे में हैं आत्मनिर्भर भारत के घोषित रक्षा सुधारों के सिद्धांत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 July 2020 05:57:05 PM

defence ministry logo

नई दिल्ली। रक्षा खरीद प्रक्रिया 2020, जिसे अब ‘रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020’ नाम दिया गया है के दूसरे मसौदे को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करके विभिन्न हितधारकों और आम जनता से टिप्पणियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि डीपीपी 2020 के पहले मसौदे को वेब होस्ट किया गया था और विभिन्न हितधारकों से टिप्पणियां सिफारिशें सुझाव 17 अप्रैल 2020 तक आमंत्रित किए गए थे, हालांकि बाद में इसकी अवधि 8 मई 2020 तक बढ़ा दी गई। उस समय से लेकर अबतक विभिन्न हितधारकों, सेवाओं एवं उद्योग जगत से अनगिनत सुझाव प्राप्त हुए जो 10,000 से भी अधिक पृष्ठों में फैले हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त इन टिप्पणियों का विश्लेषण करने के बाद समस्‍त हितधारकों से व्यक्तिगत रूपसे और वेब कॉंफ्रेंस दोनों ही माध्यम से विशिष्ट तौरपर संवाद भी किए गए, ताकि उनकी सटीक चिंताओं को अच्‍छी तरह से समझा जा सके। उसके बाद संशोधित दूसरे मसौदे को समीक्षा समिति ने अंतिम रूप दे दिया है, जिसने आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूपमें घोषित रक्षा सुधारों के सिद्धांतों को पूरी तरह ध्‍यान में रखा है। संशोधित दूसरे मसौदे को सार्वजनिक तौरपर उपलब्‍ध करा दिया गया है। एक बार फिर संशोधित मसौदे पर विशिष्ट टिप्पणियां 10 अगस्त 2020 तक आमंत्रित की गई हैं। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट का लिंक https://mod.gov.in/dod/sites/default/files/Amend270720_0.pdf है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]