स्वतंत्र आवाज़
word map

पुरातत्व स्मारकों में भी फिल्म शूटिंग की मंजूरी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का फिक्की फ्रेम्स से वर्चुअल संवाद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 July 2020 02:05:58 PM

prahlad singh patel virtually participates in the 21st edition of ficci frames

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने फिक्की फ्रेम्स के साथ वर्चुअल संवाद में कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सभी स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति के लिए अब अधिक इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट https://asiegov.gov.in/login पर ऑनलाइन आवेदन करने के अधिकतम 3 सप्ताह में ही फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रदान करदी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग को भारत में बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारतीय स्मारकों का भी प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह घोषणा की गई है। प्रह्लाद सिंह पटेल ने फ़िल्म उद्योग से अपील की है कि उन्हें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जानेमाने स्मारकों के साथ-साथ कम प्रसिद्ध स्मारकों पर भी शूटिंग करनी चाहिए, ताकि दुनिया को उन स्मारकों के बारे में भी जानकारी मिल सके। उन्होंने उत्तर-पूर्वी भारत और हिमालयी राज्यों में भी अधिक से अधिक फिल्म शूटिंग करने का अनुरोध किया, जिससे देश और दुनिया को वहां की खूबसूरती के बारे में और अधिक जानने को मिले।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]