स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीडीटी व सेबी अपना डेटा साझा करेंगे

दोनों ने डेटा एक्सचेंज स्टीयरिंग ग्रुप का भी गठन किया है

सेबी और सीबीडीटी में सहयोग के नए युग की शुरुआत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 July 2020 03:06:37 PM

cbdt and sebi will share their data

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (सीबीडीटी) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डेटा साझा करने के उद्देश्य से एक औपचारिक समझौता किया है। वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सीबीडीटी की प्रमुख डीजीआईटी (सिस्टम) अनुजे सिंह और सेबी की पूर्णकालिक सदस्य माधवी पुरी बुच ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इससे सेबी और सीबीडीटी को आपस में स्वचालित और नियमित आधार पर डेटा और सूचना साझा करने की सुविधा प्राप्त होगी।
डेटा के नियमित आदान-प्रदान के अलावा सेबी और सीबीडीटी विभिन्न कानूनों के तहत अपने कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से अनुरोध पर या अपने आप डेटाबेस में उपलब्ध जानकारी का आदान-प्रदान भी करेंगे। यह सीबीडीटी और सेबी की पहल है, जो पहले से ही विभिन्न तंत्रों के माध्यम से आपस में सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए एक डेटा एक्सचेंज स्टीयरिंग ग्रुप का भी गठन किया गया है, जो डेटा साझा स्थिति की समीक्षा करने और डेटा साझा तंत्र की प्रभावशीलता को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर बैठक करेगा। यह एमओयू सेबी और सीबीडीटी के बीच सहयोग और तालमेल के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]