स्वतंत्र आवाज़
word map

गृहमंत्री की निगरानी में दिल्ली कोविड

कोरोना टेस्टिंग की संख्या और ज्यादा बढ़ाई गई

डॉ वीके पॉल की अध्यक्षता में समिति गठित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 June 2020 06:40:59 PM

amit shah chairing a review meeting on the management of covid-19 in delhi ncr

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली की जनता को कोविड संक्रमण में राहत प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार निरंतर कटिबद्ध है। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में कोविड की स्थिति के संदर्भ में आयोजित बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुसार राजधानी दिल्ली के 242 कंटेंमेंट ज़ोन में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसमें कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया है। दिल्ली में टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने और जांच के नतीजे जल्द देने के केंद्रीय गृहमंत्री के निर्देशानुसार रैपिड ऐंटिजन प्रणाली से जांच शुरु की गई है, 193 टेस्टिंग केंद्रों पर कुल 7040 लोगों की जांच की जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में आगामी दिनों में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि अमित शाह के निर्णयों के बाद सैम्पल टेस्टिंग दोगुनी की जा चुकी है। दिल्ली में 15 से 17 जून के दौरान 27263 जांच नमूने लिए गए हैं, जबकि इससे पहले प्रतिदिन 4000-4500 सैम्पल लिए जाते थे। दिल्ली की जनता को राहत प्रदान करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में निजी अस्पतालों में कोविड मरीज़ों के लिए विभिन्न श्रेणियों आइसोलेशन बेड्स, वेंटिलेटर के बिना आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू के 60 प्रतिशत बेड्स की दरें निर्धारित करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
डॉ वीके पॉल समिति ने सभी निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स के लिए पीपीई और दवाइयों सहित 8000-10000 प्रतिदिन, आईसीयू वेंटिलेटर के बिना पीपीई और दवाइयों सहित 13,000-15,000 प्रतिदिन और आईसीयू वेंटिलेटर के साथ पीपीई और दवाइयों सहित के लिए 15,000-18,000 रुपये प्रतिदिन की सिफ़ारिश की है। अभी इनके लिए 24,000-25,000 (पीपीई के बिना), 34,000-43,000 (पीपीई के बिना) और 44,000-54,000 (पीपीई के बिना) रुपये लिए जाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]