स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना ने फाइटर कंट्रोलर कोर्स पूरा किया

वायु रक्षा कॉलेज मेमौरा में ‌संपंन हुआ 161वां दीक्षांत समारोह

एयर मार्शल ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र और बैज प्रदान किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 June 2020 02:56:05 PM

air force completes fighter controller course

लखनऊ। वायुसेना स्टेशन मेमौरा में वायु रक्षा कॉलेज में 18 जून 2020 को 161वे फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह हुआ। जनवरी 2020 में शुरू हुए फाइटर कंट्रोलर कोर्स में भारतीय वायुसेना के पंद्रह अधिकारी और छह विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हुए थे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर एयर मार्शल आईपी विपिन ने की। वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार पांडे ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
फाइटर कंट्रोलर कोर्स के दीक्षांत समारोह में एयर मार्शल आईपी विपिन ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किए। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर कार्तिकधर द्विवेदी को वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायुकमान ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर वायुसेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एएस मिनहास विशिष्ट सेवा मेडल और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]