स्वतंत्र आवाज़
word map

मोदी की बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत

दोनों नेताओं में हुई कोविड व द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा

भारत और इजराइल की हर क्षेत्र में मजबूत भागीदारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 June 2020 01:14:00 PM

israel and india have strong partnership in every field

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हालिया पदभार ग्रहण करने के लिए अपनी हार्दिक बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व और मार्गदर्शन के तहत भारत और इजराइल की हर क्षेत्र में मजबूत भागीदारी जारी रहेगी। दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में भारत और इजराइल के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा की, इसमें टीका, चिकित्सा एवं जांच के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के प्रयास शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच विशेष टीमों के चल रहे आदान-प्रदान को बनाए रखने के लिए सहमति जताई और माना कि इस प्रकार के सहयोग का लाभ मानवता के व्यापक हित के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने द्विपक्षीय एजेंडे के अन्य महत्वपूर्ण विषयों की भी समीक्षा की और सहमति जताई कि कोविड संकट के बाद की दुनिया कई क्षेत्रों में पारस्परिक रूपसे लाभकारी साझेदारी के लिए और अधिक अवसर पैदा करेगी। गौरतलब है कि भारत और इजराइल सुरक्षा साझेदार भी हैं और इस क्षेत्र में दोनों को एक-दूसरे पर भरपूर भरोसा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विशेष रूपसे स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, कृषि नवाचार, रक्षा सहयोग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में पहले से ही मजबूत भारत और इजराइल के बीच सहयोग को विस्तार देने के लिए अपार संभावनाओं का आकलन किया। दोनों नेताओं ने बदलते वैश्विक परिदृश्य में उभरते अवसरों और चुनौतियों पर अपना आकलन साझा करने और एक-दूसरे से परामर्श करने के लिए नियमित तौर पर संपर्क बनाए रखने के लिए सहमति जताई। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]