स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय रुपया-अमेरिकी डालर अनुबंध लॉंच

आर्थिक गतिविधियों और रोज़गार वृद्धि हेतु फायदेमंद

केंद्रीय वित्तमंत्री ने लॉंच किए अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 May 2020 06:34:32 PM

nirmala sitharaman launches the inr-usd futures and international exchanges

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए गांधीनगर के गिफ्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में दो अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज यथा बीएसई के इंडिया आईएनएक्‍स और एनएसई के एनएसई-आईएफएससी में ‘भारतीय रुपया-अमेरिकी डालर वायदा एवं विकल्प अनुबंधों’ को लॉंच किया है। तकरीबन एक दशक में भारत से संबंधित वित्तीय सेवाओं की अच्‍छीखासी बाज़ार हिस्सेदारी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों के खाते में चली गई है। इस कारोबार या हिस्‍सेदारी को भारत में लाना देश के लिए आर्थिक गतिविधियों और रोज़गारों में वृद्धि की दृष्टि से स्पष्ट तौरपर फायदेमंद है।
गिफ्ट-आईएफएससी एक्सचेंज में भारतीय रुपया-अमेरिकी डालर अनुबंधों को लॉंच किया जाना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह गिफ्ट-आईएफएससी से सभी वैश्विक प्रतिभागियों के लिए समस्‍त समय क्षेत्रों में 22 घंटे उपलब्ध होगा। गिफ्ट-आईएफएससी में विश्वस्तरीय कारोबारी माहौल और प्रतिस्पर्धी कर व्यवस्था को ध्‍यान में रखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रुपया-अमेरिकी डालर अनुबंधों की ट्रेडिंग भारत में कुल कारोबार की मात्रा बढ़ा सकती है, इतना ही नहीं यह ट्रेडिंग आईएफएससी के माध्यम से भारत में और भी अधिक वैश्विक भागीदारी लाएगी एवं भारत के आईएफएससी को विश्वस्तर पर जोड़ेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]