स्वतंत्र आवाज़
word map

योगी ने किया 'आयुष कवच कोविड एप' लॉंच

दुनिया को कोरोना महामारी से जंग में भारत से बड़ी उम्मीदें

एप में योग और आयुर्वेद चिकित्सा की विस्तृत जानकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 May 2020 12:17:13 PM

yogi launches 'ayush kavach kovid app'

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आयुष विभाग के 'आयुष कवच कोविड एप' को लॉंच किया और कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परम्पराओं में किसी भी वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा की ऐसी प्रणाली है, जिसमें बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों से जुड़ी जानकारियों और चिकित्सा पद्धति की जानकारी आयुष कवच कोविड एप पर सरल भाषा में उपलब्ध कराकर लोगों के लिए इसे उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता के उपयोग के लिए इस प्रकार के एप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस एप से लोगों को योग तथा आयुर्वेद के माध्यम से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खों की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी, लोग इसके उपयोग से लाभांवित होंगे और प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के प्रयोग से अपने शरीर के रोगों को परास्त करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार आयुष राज्यमंत्री धरमसिंह सैनी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी, सूचना निदेशक शिशिर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]