स्वतंत्र आवाज़
word map

डीएमसी के कार्मिकों की कोरोना से सुरक्षा

कर्मचारी सुरक्षा के साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रवेश करेंगे

डीएमसी ने कार्मिकों को पीपीई किट उपलब्ध कराई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 22 April 2020 04:29:14 PM

dmc provided necessary ppe kit

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोविड-19 महामारी के इस संकटपूर्ण दौर में अपने कर्मचारियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने व्यापक कदम उठाए हैं। ये कदम पूरे शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में सेवाएं देने के मद्देनज़र उठाए गए हैं। उत्तरी डीएमसी ने हर कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर डॉकिंग स्टेशन की स्थापना की है। स्वच्छता, इंजीनियरिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य या किसी भी विभाग के हर कर्मचारी को इन डॉकिंग स्टेशनों से अपनी ड्यूटी शुरू करनी होती है, वे यहां रिपोर्ट करते हैं और उन्हें जरूरी पीपीई किट उपलब्ध कराई जाती हैं।
डीएमसी ने सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक कर्मचारी पूरी सुरक्षा के साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रवेश करे, अपना कार्य पूरा करने के बाद उन्हें फिर से डॉकिंग स्टेशन पर आना होता है, जहां सुरक्षात्मक गियर को सावधानी से निपटान किया जाता है और घर लौटने से पहले कर्मचारियों को पूर्ण रूपसे सैनिटाइज किया जाता है, जिससे उनके माध्यम से संक्रमण घर तक न पहुंच जाए। कर्मचारियों को ड्यूटी पूरी होने के बाद अलग केंद्र पर खाना उपलब्ध कराया जाता है, क्योंकि कंटेनमेंट क्षेत्र के भीतर खाने की अनुमति नहीं है। इन केंद्रों पर सामाजिक सुरक्षा के सभी नियमों का ठीक से पालन किया जाता है। इन कर्मचारियों को सुरक्षात्मक गियर पहनने और पूरी सुरक्षा के साथ निपटान के बारे में उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]