स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हुई कार्यशाला

'नरेंद्र मोदी सरकार में महिलाओं के लिए नए अवसर खुले'

भारत में पहली पीढ़ी की महिला प्रोफेशनल हैं-राज्‍यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 March 2020 02:11:16 PM

international women's day workshop in delhi

नई दिल्ली। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार में महिलाओं के लिए नए अवसर खुल रहे हैं, सरकार महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दे रही है। डॉ जितेंद्र सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर नई दिल्‍ली में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद भारत में पहली पीढ़ी की महिला प्रोफेशनल हैं, महिलाएं उद्यमिता के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों की ओर जा रही हैं, यह न केवल अतीत से अलग बात है, बल्कि यह महिलाओं का सम्‍मान है।
केंद्रीय राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह कार्यशाला में बड़ी संख्‍या में महिला अधिकारियों की उपस्थिति पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सुधार के लिए महिला प्रतिभा का होना केवल प्रशासनिक विभाग का हिस्‍सा नहीं है, बल्कि महिलाओं से संबंधित सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पेंशन विभाग में हाल में तलाकशुदा बेटियों के संबंध में आदेश में संशोधन किया गया है और अब तलाक का मामला लंबित होने पर भी महिला फैमली पेंशन की हकदार है। उन्‍होंने कहा कि भारत में महिलाएं न केवल प्रशासनिक कार्यों में अवसर और उत्‍कृष्‍टता चाहती हैं, बल्कि सुरक्षाबलों, रक्षा तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी उत्‍कृष्‍ट कार्य कर रही हैं, जबकि पहले इन क्षेत्रों में महिलाओं के प्रवेश को अच्‍छा नहीं समझा जाता था, पहले महिलाओं का उपयोग शिक्षण और समाज कल्‍याण के कार्यों में किया जाता था। डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर स्‍पर्धी आयोजनों में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]