स्वतंत्र आवाज़
word map

एडमिरल वात्स्यायन ने संभाली पूर्वी कमान

समुद्र के बारे में संजय वात्स्यायन के पास व्‍यापक अनुभव

पूर्वी फ्लीट में भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 11 February 2020 04:20:12 PM

admiral sanjay vatsyayan took over eastern command

विशाखापत्तनम। भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल सूरज बेरी ने विशाखापत्तनम में एक भव्‍य समारोह में रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन एनएम को पूर्वी फ़्लीट की कमान सौंपी। पूर्वी फ्लीट में भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत शामिल हैं, जिन्‍हें देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए भारत-प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया गया है। रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन, नौसेना युद्ध कॉलेज मुंबई और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली के छात्र रहे हैं। वे गनरी और मिसाइल सिस्टम विशेषज्ञ हैं। उनके पाससमुद्र और समुद्र तट के बारे में व्‍यापक अनुभव है। उन्होंने विभूति और नशाक मिसाइल जहाजों, निर्देशित मिसाइल कोरवेट कुथार की कमान संभाली है और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट सह्याद्रि के कमीशनिंग ऑफिसर भी रहे हैं।
रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक नीति और नौसेना योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। पूर्वी फ़्लीट की कमान संभालने से पहले वे नई दिल्ली में नौसेना (नीति और योजना) के सहायक प्रमुख के रूपमें सेवारत थे। रियर एडमिरल सूरज बेरी की कमान के तहत पूर्वी फ्लीट ने पिछले एक साल में युद्ध की तैयारी और परिचालन गति को त्‍वरित बनाए रखा है। रियर एडमिरल सूरज बेरी जल्द ही अंडमान और निकोबार कमान की तीनों सेनाओं के प्रमुख के रूपमें कार्यभार संभालेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]