स्वतंत्र आवाज़
word map

मतदान ‌के लिए एक-दूसरे को जागरुक करें-कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा

भारत निर्वाचन आयोग का 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 January 2020 05:26:03 PM

ram nath kovind giving away the electoral photo identity card to one of the new voters

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता है कि मतदाता दिवस न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राज्य, जिला और मतदान केंद्र स्तर पर भी मनाया जाता है। गौरतलब है कि मताधिकार के उपयोग के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाने और मतदान के माध्यम से लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने देश के नागरिकों और युवाओं का आह्वान किया कि वे मतदान के प्रति स्वयं तो जागरुक हों ही साथ ही अपने पास-पड़ोस और एक-दूसरे को भी जागरुक करें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए मतदान को आसान बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विशेष सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिव्यांगजनों की एक राष्ट्रव्यापी सूची बनाई गई है और दिव्यांगजनों को डाक मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी से लोकतंत्र सुदृढ़ होता है और प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के 'मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता' कार्यक्रम के तहत प्रणालीगत प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में राष्ट्रपति ने नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय कानून, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]