स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर मार्शल मेनन को मिला प्रशासनिक पदभार

राष्ट्रपति से वर्ष 2016 में विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे गए

इससे पहले वे वायुसेना के मुख्यालय में महानिदेशक थे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 January 2020 02:58:00 PM

air marshal msg menon

नई दिल्ली। एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने भारतीय वायुसेना के वायु प्रभारी अधिकारी प्रशासन के रूपमें पदभार संभाल लिया है। एयर मार्शल एमएसजी मेनन दिसंबर 1982 में भारतीय वायुसेना की प्रशासनिक शाखा से जुड़े थे। उन्होंने कालीकट विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर से उच्च वायुकमान पाठ्यक्रम पूरा किया। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। एयर मार्शल एमएसजी मेनन एक कैट ‘एवाईई’ हवाई यातायात नियंत्रक हैं और एक प्रमुख फ्लाइंग स्टेशन में एक परिचालनरत रडार यूनिट की कमान संभाली है। उन्होंने एक प्रमुख एएफ स्टेशन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में निदेशक की नियुक्तियों की व्यवस्था की है।
एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने प्रतिष्ठित एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज कोयम्बटूर के कमांडेंट और मुख्य निदेशक परिचालन के रूपमें अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने एयर वाइस मार्शल के पद पर पदोन्नति होने पर वायु स्टाफ के सहायक प्रमुख की नियुक्ति की व्यवस्था भी की है। वायु प्रभारी-अधिकारी प्रशासन के रूपमें कार्यभार संभालने से पहले वह वायुसेना के मुख्यालय में महानिदेशक कार्य एवं औपचारिक थे। भारत के राष्ट्रपति ने एयर मार्शल एमएसजी मेनन को उनकी विशिष्ठ सेवा के लिए वर्ष 2016 में विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]