स्वतंत्र आवाज़
word map

मार्शल विभास पांडे वायुसेना में रखरखाव प्रभारी

वायुसेना में अभियांत्रिकी अधिकारी के रूपमें करियर शुरू किया

परिवहन विमानों व हेलिकॉप्टरों के रखरखाव कार्यों में अनुभवी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 January 2020 02:47:45 PM

air marshal vibhas pandey

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में एयर मार्शल विभास पांडे ने वायु प्रभारी अधिकारी रखरखाव के रूपमें पदभार संभाल लिया है, जो 1 जनवरी 2020 से प्रभावी हो गया है। एयर मार्शल विभास पांडे 29 अगस्त 1984 को भारतीय वायुसेना में वैमानिकी अभियंता (मैकेनिकल) के रूपमें जुड़े थे। उन्होंने लड़ाकू विमान के साथ भारतीय वायुसेना में अभियांत्रिकी अधिकारी के रूपमें अपना करियर शुरू किया था और बाद में उन्होंने परिवहन विमानों एवं हेलिकॉप्टरों से जुड़े रखरखाव कार्यों का भी अनुभव हासिल किया था। उन्होंने फ्लाइट इंजीनियर के रूपमें हेलिकॉप्टरों पर लगभग 1200 घंटे तक उड़ने का अनुभव हासिल किया है। वह रोटरी विंग विमानों के लिए वायुसेना परीक्षक भी रह चुके हैं।
एयर मार्शल विभास पांडे आईआईटी पवई मुंबई से रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर हैं। वह कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी विद्यार्थी रहे हैं। वह 11 बेस रिपेयर डिपो में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर, कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के वायु आयुध निरीक्षण प्रकोष्ठ खमरिया निर्देशन स्टाफ के कमांडिंग ऑफिसर और डब्ल्यूएसी के मुख्यालय में कमान इंजीनियरिंग अधिकारी के पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने 1 सीआईएमडी के सीओ के रूपमें भारतीय वायुसेना में स्वदेशीकरण अभियान का भी नेतृत्व किया है। उन्होंने जिन महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, उनमें एक प्रमुख बेस रिपेयर डिपो की कमान संभालना, ईएसी के मुख्यालय में वरिष्ठ रखरखाव स्टाफ अधिकारी और वायुसेना के मुख्यालय में एसीएएस इंजीनियरिंग के रूपमें सेवाएं शामिल हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले वह महानिदेशक (विमान) के पद पर कार्यरत थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]