स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना प्रमुख से मिले असम के छात्र और शिक्षक

बच्‍चों को भारतीय सशस्‍त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा दी

रेड हॉर्न्‍स डिवीजन ब्रिगेड की राष्‍ट्रीय एकता पर्यटन यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 December 2019 05:21:41 PM

assam students and teachers meet army chief

नई दिल्ली। असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के 25 छात्रों और 3 शिक्षकों के लिए रेड हॉर्न्‍स डिवीजन के चिनडिट्स ब्रिगेड ने राष्‍ट्रीय एकता पर्यटन का आयोजन किया। यह यात्रा 9 दिसम्‍बर 2019 को शुरू हुई थी और बच्‍चों ने राजधानी दिल्‍ली आने के पहले देहरादून और अमृतसर का भ्रमण किया। छात्रों और शिक्षकों ने आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की। सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्‍होंने छात्रों को कठिन परिश्रम करने और राष्‍ट्रनिर्माण प्रक्रिया में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बच्‍चों को भारतीय सशस्‍त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा दी। उन्‍होंने छात्रों से अपने क्षेत्र में सक्रिय स्‍वार्थी ताकतों के जाल से बचने की सलाह दी। छात्रों ने भी राज्‍य के बाहर अपनी पहली यात्रा के अनुभवों को उनसे साझा किया। उन्होंने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। यह यात्रा छात्रों को देश के रीति-रिवाजों को समझने तथा विभिन्‍न क्षेत्रों में देश की प्रगति को जानने का अवसर प्रदान करती है। सेना प्रमुख ने कहा कि छात्रों को शहरी जीवन के बारे में जानने का मौका मिला है, शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्‍ध अवसरों से वे अवगत हुए हैं, यह यात्रा उनमें राष्‍ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाएगी और उनके सोचने-समझने की शक्ति का विस्‍तार करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]