स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय कृषि अनुसंधान और नाबार्ड में करार

आईसीएआर महानिदेशक व नाबार्ड अध्यक्ष ने किए हस्ताक्षर

सतत कृषि और जलवायु अनुकूल कृषि प्रणाली पर शोध कार्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 December 2019 06:17:10 PM

agreement on indian agricultural research and nabard

नई दिल्ली। सतत कृषि एवं जलवायु अनुकूल कृषि प्रणाली पर शोध के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बोर्ड (नाबार्ड) ने एक्शन रिसर्च और विभिन्न तकनीकों को बेहतर बनाने एवं नवाचार किसान मॉडल के लिए एक समझौता किया है। एक्‍शन रिसर्च का अर्थ है कि चुनौतियों का समाधान ढूंढने हेतु किसानों की सक्रिय भागीदारी से शोध करना। नवाचार किसान मॉडलों को आईसीएआर ने विकसित किया है, जिसमें जलवायु अनुकूल अभ्‍यास, मॉडल और वॉटरशेड प्‍लेटफॉर्म पर आधारित शोध के तहत सहभागिता के साथ उच्‍च तकनीक वाले कृषि अभ्‍यास आदि शामिल हैं।
डीएआरई के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा और नाबार्ड के अध्यक्ष हर्ष कुमार भनवाला ने नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डॉ त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि युवा कृषि उद्यमियों को नाबार्ड की सहायता से वित्तीय सहायता उपलब्‍ध करानी चाहिए। उन्‍होंने देश के किसानों के क्षमता विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समझौता सतत कृषि, एकीकृत कृषि प्रणाली, कृषि वानिकी, पौधारोपण, बागवानी, पशु विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, फसल कटाई के बाद की तकनीक आदि क्षेत्रों में स्‍थान विशेष को ध्‍यान में रखते हुए प्रौद्योगिकी के हस्‍तांतरण का उल्लेख करता है। डॉ त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि आईसीएआर अपने विशाल नेटवर्क के जरिए चैनल सहयोगियों तथा नाबार्ड अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने और क्षमता विकास करने में समर्थन प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आईसीएआर नाबार्ड से सहायता प्राप्‍त परियोजनाओं का मूल्‍यांकन करने, जलवायु परिवर्तन संबंधी परियोजनाओं का डीपीआार तैयार करने, कृषि यांत्रिकीकरण, एग्री इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर/ एफपीओ, संसाधन संरक्षण आदि कार्यों में भी मदद करेगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद देश का एक प्रमुख संगठन है, जो कृषि, अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। आईसीएआर 113 संस्थानों, 75 एसएयू व सीयू तथा 716 केवी के विशाल नेटवर्क के जरिए राष्‍ट्रीय कृषि अनुसंधान और विस्‍तार प्रणाली पर कार्य करता है। आईसीएआर ने कृषि, बागवानी, पशुधन और मत्स्यपालन आदि क्षेत्रों में लागू की जाने वाली तकनीकों का विकास किया है और इसे किसानों के लाभ के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तर के कार्यक्रमों, योजनाओं और केवीके के माध्यम से विस्‍तारित भी किया है। मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण भी आईसीएआर के प्रमुख कार्यक्षेत्र हैं। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए ऋण के क्षेत्र में नीति बनाने, योजना तैयार करने और इसे संचालित करने का कार्य करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]