स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सेनाओं से मिले विदेश सेवा अताशे

भारत में छब्बीस देशों के 29 अधि‍कारियों ने भाग लिया

इसबार देश के पूर्वी भाग में हुआ यह सैनिक आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 November 2019 05:30:24 PM

foreign service attache visited the forward areas of the eastern command of the army

नई दिल्ली। मित्र देशों के नई दिल्‍ली स्थित दूतावासों में नियुक्‍त विदेश सेवा अताशे को भारतीय सशस्‍त्र बलों के तीनों अंगों से अवगत कराने के लिए उनका द्विवार्षिक दौरा आयोजित किया जाता है। इसके लिए दो दिन सेना, नौसेना और वायुसेना को समर्पित किए जाते हैं। इस साल का दौरा देश के पूर्वी भाग में 24 से 26 नवम्‍बर 2019 को आयोजित किया गया। इस दौरान उन्‍हें नौसेना के लिए विजाग, वायुसेना के लिए तेजपुर और अंत में सेना के लिए दिनजेन असम ले जाया गया।
छब्बीस देशों के 29 अधि‍कारियों ने 28 नवम्‍बर 2019 को सेना की दाओ डिविजन का दौरा किया। दाओ डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने शिष्‍टमंडल की अगवानी की और उन्‍हें डिविजन के बारे में जानकारी दी। उसके बाद शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने युद्ध स्‍मारक और विरासत संग्रहालय देखा। शिष्‍टमंडल को असम एवं अरुणाचल प्रदेश के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य और क्षेत्र को जानने का भी अवसर मिला। शिष्‍टमंडल के लिए असम के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य को दर्शाने वाला सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विदेशी अधिकारियों ने भारत के समृद्ध इति‍हास, संस्‍कृति और जैव विविधता की सराहना की और उसे बरकरार रखने में भारतीय सेना के प्रयासों की प्रशंसा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]