स्वतंत्र आवाज़
word map

आयकर सूचना आदान-प्रदान वेबपोर्टल लांच

'वित्तीय सूचना के आदान-प्रदान के संबंध में देश प्रतिबद्ध'

कर बोर्ड की नीति, तकनीकी सर्कुलर और अधिसूचनाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 November 2019 03:42:18 PM

web portal launched for income tax information exchange

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पीसी मोदी ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए वेबपोर्टल लांच किया है, जिसमें एक ही स्थान पर प्रासंगिक सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा मिलेगी, ताकि वित्तीय संस्थानों, विभागीय अधिकारियों और आम जनता को लाभ हो। पीसी मोदी ने इस अवसर पर कहा कि सूचना के स्वतः आदान-प्रदान पर सामान्य सूचना मानक के तहत 2017 से ही वित्तीय हिसाब-किताब की सूचना के आदान-प्रदान के संबंध में देश प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय संस्थान हर वर्ष सूचना दर्ज करते हैं और भारत तय मानकों के तहत उनका आदान-प्रदान करता है।
वेबपोर्टल पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की नीति, तकनीकी सर्कुलर एवं अधिसूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। इन्हें देखने के लिए भारतीय और अन्य अंतर्राष्ट्रीय निकायों को लिंक उपलब्ध रहेगा। वेबपोर्टल से घरेलू वित्तीय संस्थानों, विदेशी कर प्राधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थानों को उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी, इसके तहत एईओआई से संबंधित भारतीय कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं की सूचना उपलब्ध होगी। एईओआई मानक को लागू करने के लिए 2015 में आवश्यक घरेलू कानूनी रूपरेखा तैयार की गई थी। वित्तीय संस्थानों, आयकर विभाग के अधिकारियों आदि को दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने के लिए 31 अगस्त 2015 को एक समग्र दिशा-निर्देश सूचना जारी की गई थी, ताकि आयकर अधिनियम और नियमों के तहत अनुपालन किया जा सके। सूचना देने के संबंध में वित्तीय संस्थानों को जागरुक बनाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने हितधारकों के साथ परामर्श भी किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]