स्वतंत्र आवाज़
word map

शरद अरविंद बोबड़े 47वें मुख्य न्यायाधीश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सीजे की शपथ दिलाई

23 अप्रैल 2021 तक रहेंगे एसए बोबड़े मुख्य न्यायाधीश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 November 2019 03:42:59 PM

sharad arvind bobde 47th chief justice of india

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े आज भारतीय गणराज्य के सर्वोच्च न्यायालय के 47वें मुख्य न्यायाधीश बन गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में समारोहपूर्वक मुख्य न्यायाधीश के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े ने न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई का स्थान ग्रहण किया है, जो कल सेवानिवृत्त हो गए। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, न्यायाधीशगण, वरिष्ठ विधिवेत्ता, वरिष्ठ अधिवक्तागण, भारत के महाधिवक्ता, नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।
न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े का भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल 17 महीने का होगा, जो 23 अप्रैल 2021 को समाप्‍त होगा। न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े बारह अप्रैल 2013 में उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश नियुक्‍त किए गए थे। वे ऐतिहासिक श्रीराम जन्मभूमि जन्म स्‍थान अयोध्‍या विवाद पर फैसला सुनाने वाली पांच सदस्‍यीय संविधान पीठ में शामिल थे। गौरतलब है कि न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई ने इस महीने के शुरू में ही विधि मंत्रालय को पत्र लिखकर सबसे वरिष्‍ठ न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े को प्रधान न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने की सिफारिश की थी, इसके बाद राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें देश का अगला प्रधान न्‍यायाधीश नियुक्‍त करने की अधिसूचना जारी कर दी थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]