स्वतंत्र आवाज़
word map

योगी सरकार का दलितों पर विशेष ध्यान-लालजी

दो वर्ष में पचास हजार दलित उद्यमियों को रोज़गार से जोड़ा

दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री का सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 November 2019 01:32:24 PM

dalit entrepreneur conference of dalit indian chamber

लखनऊ। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने डिक्की यानी दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के एक दिवसीय दलित उद्यमी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश का दलित आर्थिक रूपसे सशक्त हो रहा है, योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहलीबार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा लागू किया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार का दलितों पर विशेष ध्यान है और दो वर्ष में करीब 50 हजार दलितों को रोज़गार से जोड़ा गया है। डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि दलितों को स्वावलम्बी बनाना होगा, क्योंकि विश्व के बदलते परिदृश्य में मात्र आरक्षण से दलितों का सशक्तिकरण नहीं हो सकता। उन्होंने हाशिए के दलित परिवारों को रोज़गार से जोड़ने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।
डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से 1389 अनुसूचित बाहुल्य गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के तहत आदर्श ग्राम के रूपमें विकसित किया जा रहा है, ये गांव सम्पर्क मार्ग, सोलरलाइट, ई-सुविधा, आंगनवाड़ी, शुद्ध पेयजल, आवास, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं से पूर्णतः आच्छादित होंगे। डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री कांबले ने इस अवसर पर बताया कि डिक्की के सहयोग से इस वर्ष उत्तर प्रदेश में दलित उद्यमियों को 200 टैंकर और 56 पेट्रोलपम्प आवंटित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में यूपी में 1000 दलित उद्यमियों को रोज़गार से जोड़ने का डिक्की का लक्ष्य है। सम्मेलन में डिक्की नार्थ इंडिया के अध्यक्ष संजीव डांगी, सीमा कांबले, उत्तर प्रदेश सरकार में लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और दलित उद्यमी शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]