स्वतंत्र आवाज़
word map

कालीधर बटालियन का 75वां स्थापना दिवस

रुद्रशिला व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का किया आयोजन

जोधपुर सैनिक स्टेशन में लेफ्टिनेंट जनरल ने की अगवानी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 October 2019 01:14:13 PM

75th raising day of kalidhar battalion

जोधपुर। कालीधार बटालियन के 'रुद्रशिला' व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान की कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास ने 25 अक्टूबर को जोधपुर सैनिक स्टेशन में अगवानी की। कालीधर बटालियन ने अपने 75वें स्थापना दिवस पर व्‍हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान का आयोजन किया। मेजर रविकांत गौरव के नेतृत्व में दो अधिकारियों, चार जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 18 सैनिक दल ने उत्तराखंड के पहाड़ों में रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक गंगा नदी में लगभग 140 किलोमीटर की दूरी तय की।
लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास ने कहा कि सेना में इस तरह के अभियानों को सैनिकों को दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सैनिकों के बीच धैर्य और निष्‍ठा तथा साहस को बढ़ावा देने में मदद करता है। वीएस श्रीनिवास ने कहा कि अभियान दल ने स्वच्छ भारत अभियान और नदी की पर्यावरण प्रणाली के संरक्षण जैसे वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर स्थानीय लोगों में जागरुकता फैलाई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]