स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्‍यमंत्री से मिले भारतीय सर्वेक्षण के प्रतिनिधि

सरकार की कर्मचारी अनुकूल कार्य वातावरण के लिए सराहना

समय पर पदोन्‍नति के लिए सरकार प्रयासरत-डॉ जितेंद्र सिंह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 October 2019 02:25:58 PM

representative of survey of india met with minister of state

नई दिल्ली। भारतीय सर्वेक्षण के ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्‍ली में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्‍व में सरकार के कर्मचारियों के लिए अनुकूल कार्य वातावरण प्रदान करने के दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्‍होंने साल के आरंभ में लंबित पदोन्नतियों को क्लियर करने और एक साथ 4000 पदो‍न्‍नतियां करने के लिए सरकार की प्रशंसा की।
कार्मिक राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार गतिरोध को दूर करने और कर्मचारियों को समय पर पदोन्‍नति देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ जितेंद्र सिंह के साथ विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की। डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग शिष्‍टमंडल के उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने के बाद आवश्‍यक कार्रवाई करेगा। उन्‍होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग अनुकम्‍पा के आधार पर रोज़गार देने की प्रक्रिया में तेजी लाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]