स्वतंत्र आवाज़
word map

सेवाभाव व समर्पण से कार्य करें अधिकारी-मोदी

प्रधानमंत्री की आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ प्रेरणाप्रद बातचीत

'अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस की भूमिका पर ध्यान दें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 October 2019 12:16:21 PM

prime minister's inspiring conversation with ips probationers

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के 126 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ प्रेरणाप्रद बातचीत करते हुए उनको राष्ट्र की बेहतरी के लिए समर्पण के साथ-साथ अथक रूपसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अपने दिन-प्रतिदिन के काम में सेवाभाव और समर्पण को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस बल को आम नागरिकों से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को पुलिस बल के बारे में नागरिकों के दृष्टिकोण को समझना चाहिए और पुलिस बल को नागरिकों के अनुकूल और स्वीकार्य बनाने के लिए काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपराध की रोकथाम के बारे में पुलिस की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने आधुनिक पुलिस बल के सृजन में प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने आकांक्षा वाले जिलों को सामाजिक परिवर्तन के उपकरण के रूपमें परिवर्तित करने के लिए पुलिस की भूमिका के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने 2018 बैच में बड़ी संख्या में महिला परिवीक्षकों के शामिल होने की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की अधिक संख्या से पुलिस व्‍यवस्‍था में सकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में भी काफी सहयोग मिलेगा। अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे अपने ऊपर विश्वास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास और निहित ताकत से उन्‍हें दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]