स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत, मंगोलिया के साथ साझेदार बनकर प्रसन्‍न!

मंगोलिया में प्रस्‍तावित तेल रिफाइनरी परियोजना की सहायता

धर्मेंद्र प्रधान मंगोलिया में कमीशनिंग समारोह में शामिल हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 October 2019 02:43:21 PM

dharmendra pradhan attends commissioning ceremony in mongolia

उलान बाटोर। भारत सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगोलिया में प्रस्‍तावित तेल रिफाइनरी परियोजना की सहायता के लिए निर्मित अवसंरचना सुविधाओं के कमीशनिंग समारोह में भाग लिया। समारोह में मंगोलिया के प्रधानमंत्री उखनाजिन खुरेलसुख, छह कैबिनेट मंत्रियों तथा डरर्नोगोबि प्रांत के राज्‍यपाल ने भी हिस्‍सा लिया। धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि यह महत्‍वपूर्ण समारोह भारत-मंगोलिया में द्विपक्षीय व्‍यापार एवं निवेश संबंधों में एक नया अध्‍याय खोलने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश भगवान बुद्ध की विरासत और लोकतंत्र के आदर्शों में समान रूपसे विश्‍वास करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सहायता के साथ 1.5 एमएमटी तेल रिफाइनरी परियोजना का निर्माण हमारी मित्रता का एक उज्‍जवल उदाहरण है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मंगोलिया के आग्रह पर भारत ने एक बिलियन डॉलर की प्रतिबद्ध राशि के अलावा 236 मिलियन डॉलर ऋण की अतिरिक्‍त सहायता मंगोलिया को दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड मंगोलिया में इस प्रतिष्ठित रिफाइनरी परियोजना के लिए परियोजना प्रबंधन सलाह सेवाएं उपलब्‍ध करा रहा है, इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर यह मंगोलिया की तेल आवश्‍यकता की तीन-चौथाई हिस्‍से की पूर्ति करेगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत बुनियादी क्षेत्र के विकास में मंगोलिया के साथ साझेदार बनकर प्रसन्‍न है, जैसाकि मंगोलिया की सरकार और नागरिकों ने प्राथमिकता दर्शाई है। उन्होंने कहा कि भारत मंगोलिया की सरकार और नागरिकों के साथ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे कि परस्‍पर समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाया जा सके। धर्मेंद्र प्रधान सितंबर 2019 में मंगोलिया के राष्‍ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा की आगे की कार्रवाई के रूपमें एक आधिकारिक और व्‍यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिन के मंगोलिया के दौरे पर हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]