स्वतंत्र आवाज़
word map

लद्दाख में साहसिक ट्रेकिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

पर्यटन मंत्रालय ने की लद्दाख में पर्यटन विकास के लिए पहल

प्रशिक्षण का लक्ष्य युवाओं में माउंटेन ट्रेकिंग कौशल विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 8 October 2019 12:44:16 PM

adventure trekking training course started in ladakh

लद्दाख। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसरण और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के नेतृत्व में लद्दाख में पर्यटन विकास के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के भारतीय स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग संस्थान गुलमर्ग ने पर्यटन मंत्रालय के स्वायत्त संस्थान भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान के सहयोग से ट्रेकिंग के क्षेत्र में साहसिक पर्यटन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस क्षेत्र में यह अपने तरह का पहला पाठ्यक्रम है, जिसमें दस दिन के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में स्थानीय युवाओं को माउंटेन ट्रेकिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें इसका व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है।
माउंटेन ट्रेकिंग के पहले बैच में 30 से अधिक स्थानीय युवाओं को प्रवेश दिया गया है, जो 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ था और तीन बैचों में लगभग 90 स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 अक्टूबर 2019 को पूरे होंगे। संक्षिप्त विवरण के साथ ट्रेकिंग कार्यक्रम में स्पीथु, थेन, जिनचेन, रूम्बाक, स्टॉक ला बेस, स्टॉक के भागीदार 10 दिन में लेह पहुंचेंगे। युवाओं में ट्रेकिंग के मूलभूत कौशल विकसित करना इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है, बाद में ये युवा गाइड अथवा उद्यमी बनने में इन कौशलों का उपयोग कर सकेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]