स्वतंत्र आवाज़
word map

अफसरों के लिए सेवा निष्‍ठा जरूरी-प्रधानमंत्री

'निरंतर सीखने व जानकारी प्राप्‍त करने की कोशिश करें'

प्रधानमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने दिए प्रेजेंटेशन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 October 2019 02:57:59 PM

officials gave a presentation before the prime minister

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नई दिल्‍ली में सहायक सचिवों ने प्रेजेंटेशन दिए, ये प्रेजेंटेशन आकांक्षी जिलों को बदलने से लेकर पारदर्शिता और त्‍वरित सेवा डिलिवरी से संबंधित विभिन्‍न शासन समाधानों से जुड़े थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को नए विचारों, नई अवधारणाओं और परिपेक्ष्‍यों के प्रति उत्तरदायी होने के लिए प्रोत्‍साहित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्‍न स्रोतों से फीडबैक लेना चाहिए, उनका विश्‍लेषण करना चाहिए और उन्हें शामिल करना चाहिए। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि वे निरंतर सीखने और जानकारी प्राप्‍त करने की कोशिश करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के लिए सेवा निष्‍ठा महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यह निष्‍ठा ही ‌तटस्‍थता लाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकभागीदारी के महत्‍व पर बल देते हुए अधिकारियों से सरकारी योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने के लिए सामूहिक प्रयास को प्रोत्‍साहित करने का आग्रह किया। उन्‍होंने अधिकारियों को सहायक सचिव के कार्यकाल के दौरान प्राप्‍त अनुभवों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के प्रेजेंटेशन के लिए उनकी सराहना की और भविष्‍य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि देश के लिए उनकी सफलता महत्‍वपूर्ण है, जो अनेक लोगों की जिंदगी बदल सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]