स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय नौसेना प्रमुख की बांग्लादेश यात्रा

भारत-बांग्लादेश में द्विपक्षीय समुद्री संबंधों का विस्‍तार

बांग्लादेशी नौसेना प्रमुखों के साथ और भी विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 September 2019 02:34:01 PM

admiral karambir singh

ढाका/ नई दिल्ली। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह बांग्लादेश यात्रा पर गए हैं। वे 24 सितंबर तक वहां रहेंगे, जिसका उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत बनाना और उनका विस्‍तार करना है। एडमिरल करमबीर सिंह इस दौरान बांग्लादेश की नौसेना के प्रमुख एडमिरल औरंगज़ेब चौधरी, सैन्यसेवा प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। करमबीर सिंह छत्रोग्राम और खुलना में बांग्लादेश के नौसेना बेसों और खुलना शिपयार्ड लिमिटेड का भी दौरा करेंगे। वह बांग्‍लादेश नौसेना अकादमी के कैडेटों को संबोधित करेंगे, इसके अलावा वह बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम रिसर्च एंड डेवलपमेंट के पहले वार्षिक समारोह में भी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की नौसेना हिंद महासागर नौसैनिक संगोष्ठी की एक सक्रिय सदस्य है और यह तीन कार्य समूहों-मानवीय सहायता और आपदा राहत, समुद्री सुरक्षा और सूचना हस्‍तांतरण एवं अंतर्संचालनीयता की भी सदस्य है। भारतीय नौसेना नियमित रूपसे कर्मचारी वार्ता, वार्षिक रक्षा संवाद और परिचालन सहभागिता के माध्यम से बांग्लादेश की नौसेना के साथ विचार-विमर्शों का आयोजन करती है, जिसमें बंदरगाहों की यात्रा, समुद्री मार्ग अभ्‍यास, प्रशिक्षण, पोत डिजाइन और पोत निर्माण में सहयोग शामिल हैं। वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम को मनाने के लिए बांग्लादेश में आयोजित विजय दिवस समारोह में भारतीय नौसेना के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी नियमित रूपसे शामिल होते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]