स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता-मोदी

ह्यूस्टन में 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' विशेष व भव्य आयोजन

राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 16 September 2019 01:52:56 PM

pm narendra modi and president donald trump

ह्यूस्टन/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को टेक्सास शहर के ह्यूस्टन में होने वाले विशेष सामुदायिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप के शामिल होने के समाचार पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति की भागीदारी भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता का प्रतीक है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में हिस्सा लेने को खास संकेत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को उजागर करता है और अमेरिकी समाज एवं अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने आज सुबह एक प्रेस वक्तव्य जारी करके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। व्हाइट हाउस ने इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए प्रेस वक्तव्य में कहा है कि यह अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देने, दुनिया के सबसे पुराने व सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच सामरिक साझेदारी की फिर से पुष्टि करने और ऊर्जा एवं व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करने का बड़ा अवसर होगा। गौरतलब है कि ‘हाउडी मोदी-साझा सपने, उज्जवल भविष्य’ एक सामुदायिक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए टेक्सास इंडिया फोरम 22 सितंबर रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन एनआईजी स्टेडियम में इसका भव्य आयोजन करेगा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]