स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना स्क्वाड्रन का अंबाला में पुनरुत्थान समारोह

एयर चीफ ने ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह को भेंट किया स्मृति चिन्ह

अंबाला में 1 अक्टूबर 1951 को हुआ था 17 स्क्वाड्रन का गठन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2019 05:48:23 PM

resurgence ceremony for squadron at air force station ambala

अंबाला। भारतीय वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन के लिए वायुसेना स्टेशन अंबाला में पुनरुत्थान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूपमें वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। गौरतलब है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट डीएल स्प्रिंगगेट की कमान में 1 अक्टूबर 1951 को अंबाला में 17 स्क्वाड्रन का गठन हुआ था। स्क्वाड्रन के पास उस समय हारवर्ड-II बी एयरक्राफ्ट था। वर्ष 1957 में गोल्डन एरोज ने हाउकर हंटर एयरक्राफ्ट उड़ाए थे। स्क्वाड्रन को 1975 में मिग-21एम प्राप्त हुआ था। स्क्वाड्रन ने दिसंबर 1961 और 1965 में गोवा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। विंग कमांडर एन चत्रथ की कमान में 17 स्क्वाड्रन ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था, इसके लिए स्क्वाड्रन को कई वीरता पुरस्कार मिले थे।
भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने नवंबर 1988 में स्क्वाड्रन को ‘कलर्स’ प्रदान किया था। विंग कमांडर धनोआ की कमान में गोल्डन एरोज ने 1999 में ऑपरेशन सफेद सागर में सक्रिय भूमिका निभाई थी। निकट भविष्य में 17 स्क्वाड्रन पहला स्क्वाड्रन होगा, जिसे आधुनिक राफेल एयरक्राफ्ट दिया जाएगा, जो अत्यधिक सक्षम चौथी पीढ़ी का बहुभूमिका निभाने वाला एयरक्राफ्ट है और इसमें कई आधुनिक हथियार भी लगे हुए हैं। समारोह में भारतीय वायुसेना और थल सेना के भी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]