स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-नेपाल साझेदारी का विस्तार-नरेंद्र मोदी

मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन

दक्षिण एशिया की पहली सीमापार पेट्रोलियम पाइपलाइन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 10 September 2019 04:16:05 PM

south asia's first cross-border petroleum products pipeline from motihari in india to amlekhgunj

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज दक्षिण एशिया की पहली सीमापार जानेवाली पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए संयुक्त रूपसे उद्घाटन किया। यह पाइपलाइन बिहार के मोतिहारी से नेपाल के अमलेखगंज को जोड़ती है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के शीघ्र कार्यांवयन पर प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि यह परियोजना निर्धारित समयसीमा से काफी पहले पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 69 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन नेपाल के लोगों को किफायती लागत पर स्वच्छ पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध कराएगी। इस पाइपलाइन की क्षमता दो मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें नेपाल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उच्चतम राजनीतिक स्तर पर नियमित मेल-मिलाप ने भारत और नेपाल साझेदारी के विस्तार के लिए एक अग्रगामी एजेंडा निर्धारित किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों का प्रगाढ़ होना जारी रहेगा और इनका अलग-अलग क्षेत्रों तक विस्तार होगा। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]