दिव्यांगता क्षेत्र में नेतृत्व प्रशिक्षण व शोध गतिविधियों पर चर्चा
ऑस्ट्रेलिया ने दिव्यांगता क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयास सराहेस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 August 2019 01:20:20 PM
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विश्वविद्यालय के कुलपति डंकन मासकेल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात की। बैठक के दौरान दिव्यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए पिछले वर्ष नवम्बर में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के क्रियांवयन संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा में समझौते के तहत समुदाय आधारित समावेशी विकास कार्यक्रम, दिव्यांगता क्षेत्र में नेतृत्व प्रशिक्षण और शोध संबंधी विभिन्न गतिविधियां शामिल रहीं। मेलबोर्न विश्वविद्यालय को समझौते के दायरे में विशेष गतिविधियां चलाने के लिए एजेंसी के रूपमें चिह्न्ति किया गया है।
थावरचंद गहलोत ने सामुदायिक भागीदारी इत्यादि क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवों के अध्ययन की इच्छा व्यक्त की। ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने दिव्यांगता क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जाहिर की कि समझौते के तहत चलने वाली गतिविधियों से दोनों को सीखने का अवसर उपलब्ध होगा। चर्चा के दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव शकुंतला गामलिन और संयुक्त सचिव डॉ प्रबोध सेठ, ऑस्ट्रेलियाई पक्ष से मेलबोर्न विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर क्षितिज कपूर, ऑस्ट्रेलिया-भारत संस्थान के सचिव और सीईओ प्रोफेसर क्रेग जेफ्री, सहायक उपकुलपति प्रोफेसर मुथुपांडियन अशोक कुमार, दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के काउंसलर डॉ टिमोथी कैंडल और मेलबोर्न के नोसाल इंस्टीटयूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के सहायक प्रोफेसर नाथन ग्रिल्स उपस्थित थे।