स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल ने किया राजभवन में ध्वजारोहण

अतिथियों से भेंट व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राजभवन में आनंदीबेन का पहला स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 16 August 2019 06:48:48 PM

meeting guests and happy independence day

लखनऊ। राजभवन लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण किया और राजभवन के लॉन में स्वल्पाहार कार्यक्रम में शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश का राज्यपाल ‌नियुक्त होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का यह पहला स्वतंत्रता दिवस था। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और राजभवन पधारे महानुभाव ने उनसे भेंटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन प्रांगण में झंडारोहण किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी दाऊजी गुप्त, मोह‌म्मद साबिर, बैद्यनाथ एवं वीरेंद्र प्रसाद बाजपेयी का अंगवस्त्र और श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री आशुतोष टंडन, राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री सुरेश पासी, राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा, महापौर डॉ संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिज़वी, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, कुलपति एवं विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारी और बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]