स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का अहम विधेयक पारित

संसदीय लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सरदारजी, बाबासाहेब और डॉ श्यामाप्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 August 2019 01:53:04 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की समृद्धि और विकास से जुड़ा अहम विधेयक का पारित होने का स्वागत करते हुए इसे संसदीय लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए आशा व्यक्त कि हम एकसाथ उठेंगे और 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करेंगे! उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाखवासियों के साहस और जज्बे को सलाम करता किया और कहा कि वर्षों तक भावुक ब्लैकमेलिंग पर विश्वास करने वाले स्वार्थी तत्वों ने कभी भी जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की चिंता नहीं की, लेकिन जम्मू-कश्मीर अब ऐसे लोगों के चंगुल से आज़ाद है और एक नई सुबह, एक बेहतर कल के लिए तैयार है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़े विधेयक एकीकरण और अधिकारिता को सुनिश्चित करेंगे, यह कदम युवाओं को मुख्यधारा में लेकर आएगा और उन्हें अपने हुनर और कौशल को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेगा। लद्दाख के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अपार हर्ष का विषय है कि संघशासित प्रदेश बनाने की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूर्ण हुई है, इस निर्णय से क्षेत्र में संपन्नता को बल मिलेगा और इससे बेहतर विकास सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का अहम विधेयक का पारित होना देश की एकता के लिए समर्पित सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबासाहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर, जिनके विचार सर्वविदित हैं, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर सार्थक चर्चा की, इसने हमारे संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है, इसके लिए उन्होंने सभी सांसदों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को गर्व होगा कि सांसदों ने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उनके भविष्य को लेकर चर्चा की, साथ वहां शांति, प्रगति और समृद्धि की राह सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में 125 के मुकाबले 61 और लोकसभा में 370 के मुकाबले 70 का विशाल बहुमत भारी समर्थन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने-अपने सदन में जिस प्रकार से कार्यवाही का प्रभावी संचालन किया, उसके लिए वे पूरे देश की ओर से बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को विशेष रूपसे बधाई देते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, उनका समर्पण और अथक प्रयास स्पष्ट रूपसे प्रदर्शित होता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]